देवल संवाददाता, मधुबन। नाग पंचमी पर्व के अवसर पर मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्रामीण व कस्बाई अंचलों में जहां लोगों ने शिव मंदिरों पर दूध-लावा चढ़ाकर नाग देवता की पूजन-अर्चन किया। वहीं इस पर्व पर नगर पंचायत मधुबन के वार्ड नं. 6 गांगेबीर के बाग में स्व. अत्रिमुनि मल्ल की स्मृति में आयोजित कुश्ती-दंगल में जहां पहलवानों ने अखाड़े पर अपना दमखम दिखाकर लोगों की वाहवाही लूटी,वहीं लम्बी कूद,दौड़ प्रतियोगिता में युवकों ने अपना कौशल दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। दंगल,लम्बी व ऊंची कूद विजेता व उप विजेताओं को नगदी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि कुश्ती में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने अखाड़े में दाव आजमाएं।अखाड़े में कुश्ती देख दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अन्य पहलवानों ने अखाड़े पर जोर-आजमाइश दिखाकर दर्शकों की भीड़ को बांधे रखा। दर्शकों ने रिमझिम बारिश के बीच पहलवानों की कुश्ती का भरपूर आनंद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत भैया ने अखाड़े पर फीता काटकर कुश्ती-दंगल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम कोसम्बोधित करते उन्होंने ने कहा कि सभी को खेलकूद के प्रति जागरूक रहना चाहिए। खेलकूद व कुश्ती-दंगल से शारीरिक क्षमता में वृद्धि के साथ मानसिक ज्ञान में इजाफा होता है। उन्होंने ने कार्यक्रम के आयोजक सभासद जितेंद्र नाथ मल्ल के द्वारा इस तरह के किए गए आयोजन की तारीफ करते उन्हें शाबाशी दी। आगे कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। कुश्ती-दंगल में दमखम दिखाने वाले पहलवानों को नगदी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सभासद व किसान मोर्चा (भाजपा) मंडल अध्यक्ष मधुबन जितेंद्र नाथ मल्ल ने अतिथियों व पहलवानों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लोक गायक चन्द्रकिशोर पांडेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पिंटू जायसवाल,आकाश मल्ल,नूर आलम,किसुन मल्ल,बब्लू मल्ल, पप्पू,रामाश्रय राजभर,उमेश राजभर आदि उपस्थित रहे।