देवल संवाददाता, मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने पिछले माह की बैठक में लिए गए निर्णय के अंतर्गत की गई,कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। साथ ही बैठक में विभिन्न एजेंडा बिन्दुओं के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। जनपद में निवेश प्रस्ताव हेतु इंटेंट तथा इनके धरातल पर लाने के संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जनपद में निवेश हेतु कुल 121 इंटेंट के एम ओ यू साइन हुए हैं जिसमें रुपया 27153.94 करोड़ पूंजी निवेश तथा 26265 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उक्त एमओयू प्रस्तावों में से 38 प्रस्ताव जिसमें लगभग रुपया 906 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं। जिसमें से 25 प्रस्तावों का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। शेष प्रस्तावों को भी जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद को भौतिक 123 तथा वित्तीय 238 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इसमें 52 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित हैं,22 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 19 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई विभिन्न बैंकों द्वारा की जा चुकी है। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत जनपद को भौतिक 33 तथा वित्तीय 99 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना के अंतर्गत 15 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें 11 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 05 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद को भौतिक लक्ष्य 1850 का प्राप्त हुआ,इस योजना के अंतर्गत 1850 के सापेक्ष 1849 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया जा चुका है,जिसमें 610 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति एवं 522 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई विभिन्न बैंकों द्वारा कर दी गई है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि योजना परक विभिन्न योजनाओं से प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ दें।बी 9 औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर से बिजली विभाग का 33000 वोल्ट का पोस्ट शिफ्ट किए जाने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि जल्द ही पोल शिफ्टिंग का कार्य कर लिया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर मऊ के नालों की सफाई के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि नालों की साफ सफाई का कार्य पूर्ण करा लें।प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उमाशंकर ओमर ने बताया कि टीसीआई मोड़ से ढेकुलिया घाट तक बांध का रोड तथा रौजा बाजार से सदर बाजार चौक,घास बाजार, सब्जी मंडी से आर्य समाज मंदिर तक की मेन रोड जर्जर हो गई है। वलीदपुर में बैंक की कोई शाखा नहीं होने से उद्यमियों को काफी समस्या उत्पन्न होती है वहां पर बैंक की एक शाखा खोलने की मांग की गई।वनदेवी माता धाम तक जाने वाली मेन रोड से लगभग 300 मीटर तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर है उसकी भी मरम्मत कराने की मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उद्यमियों द्वारा उठाए गए समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत भुवन राज सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार,जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता सहित सभी उद्यमी उपस्थित रहे।