देवल संवाददाता,आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी में शामिल हुए नए नेताओं लल्लन चौहान और इंजीनियर सुनील यादव (उद्यमी व समाजसेवी) का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक बेचई सरोज, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, कमलाकांत राजभर और पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने माला पहनाकर नवागंतुकों का अभिनंदन किया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि लल्लन चौहान और सुनील यादव के पार्टी में शामिल होने से समाजवादी पार्टी और सशक्त होगी। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली से जनता त्रस्त है(दैनिक देवल)। योगी सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटकर राजनीतिक लाभ ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में फर्जी वोट बढ़ाने की साजिश रच रही है(दैनिक देवल)। उन्होंने कार्यकतार्ओं से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया में जुटने और भाजपा की इस साजिश को नाकाम करने का आह्वान किया।
हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित और मुस्लिम विरोधी है। वह सरकारी संस्थाओं को निजी क्षेत्र में देकर आरक्षण खत्म करना चाहती है। पूंजीपतियों द्वारा दाम बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है, जबकि दवा और चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है और मुख्यमंत्री को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। विधायकों अखिलेश यादव, बेचई सरोज, कमलाकांत राजभर और पूजा सरोज ने कहा कि विकास के लिए धन मांगने पर भी कोई सहायता नहीं मिल रही। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, जमीन पर कब्जे और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। जाति विशेष के अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं, जबकि महिलाएं असुरक्षित हैं।