कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विधान सभा क्षेत्र आलापुर में सपा नेताओं की ओर से क्षेत्र में जगह जगह लगवाये गये पोस्टर को लेकर विवाद की स्थित उत्पन्न हो गई जिसे बाद में पुलिस ने उखाड़ कर फेंक दिया।सपा नेताओं की ओर से क्षेत्राधिकारी आवास के मुख्य द्वार के बगल तहसील कार्यालय के सामने कल से ही लगवाये गये पोस्टर को लेकर खासकर भाजपा समर्थकों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही थी।भाजपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी आलापुर से मुलाकात कर तहसील कार्यालय के सामने लगवाये गये विवादित पोस्टर पर नाराजगी जताते हुए हटाए जाने की मांग किया।
उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी ने नायब तहसीलदार, नाजिर एवं अन्य तहसील कर्मियों को भेजकर तहसील कार्यालय के सामने लगाये गए पोस्टर को हटवा दिया। भाजपा सरकार की विद्यालयों को जहां छात्र संख्या कम है को बन्द कर दूसरे विद्यालय से जोड़ने के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाया गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार की छवि धूमिल करने एवं आवाम को दिग्भ्रमित करने तथा सामाजिक विद्वेष फैलाने के लिए इस तरह के पोस्टर लगाया गया था। मामले में अभी तक किसी के ऊपर कोई प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।