देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर,कोपागंज ।स्थानीय क्षेत्र के शहरोज में रविवार की देर रात ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ग्राम सभा शहरोज निवासी सत्येंद्र भारती, जो मजदूरी कर साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी पीछे से तेज गति में आ रही आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई भेज। मृतक सत्येंद्र भारती एक गरीब परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य था। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उनके तीन छोटे बच्चे हैं-दो बेटे और एक बेटी। सत्येंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस तत्परता दिखाते हुए घोसी क्षेत्र से चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया।