देवल संवाददाता, मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा मऊ के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2025 को हनुमत विजय प्रा० लि० के द्वारा श्रीराम पिस्टन प्रा०लि० राजस्थान में शैक्षिक योग्यता-08, 10, 12 पास आई०टी०आई आल ट्रेड वेतन रू-11200 से 11600, दूथ ट्रांसमिशन प्रा०लि०, हरियाणा, शैक्षिक योग्यता-10, 12 पास, आई०टी०आई०, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, वेतन - 11590 से 18500, क्वेस कार्प प्रा० लि० पूने, शैक्षिक योग्यता 12 पास एवं आई०टी०आई० टैक्टर मैकेनिक, फीटर, टर्नर आदि वेतन रू0-10500 से 15500, गतिमान प्रा०लि०,भारतीय स्टेट बैंक आदि निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेराजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से उनके योग्यता के अनुरूप चयन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। मेले में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा।