देवल संवाददाता, मऊ। प्रयास वेल्फेयर सोसाइटी ने जिला चिकित्सालय मऊ में कॉम्बोनेंट ब्लड बैंक की मांग की है। सोसाइटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को एक पत्रक भेजा है,जिसमें कॉम्पोनेंट ब्लड सेपरेशन मशीन की सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया है।
मरीजों को मिलेगा लाभ
इस मशीन के लगने से एक यूनिट रक्त से PRBC,प्लेटलेट और प्लाज्मा को अलग कर तीन अलग-अलग जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। यह सुविधा थैलेसीमिया,कैंसर, डायलिसिस और अन्य रक्त-निर्भर रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी।
सोसाइटी का प्रयास
प्रयास सोसाइटी का मानना है कि इस मशीन के लगने से मरीजों को समय पर इसका लाभ मिल सकेगा और सेवाएं उपलब्ध होने से एक यूनिट ब्लड से तीन जिंदगी बचाई जा सकेंगी। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें और मरीजों को यह सुविधा प्रदान करें।