देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड से जिलाधिकारी बीएन सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा किया। निर्माण कार्यों की समीक्षा में राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज नन्दना व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम को धनराशि भुगतान करने के बाद भी कार्य रूका हुआ मिला, इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार से एकीकृत बागवानी मिशन के अन्तर्गत कार्य में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों का खण्ड विकास अधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी साप्ताहिक भ्रमण करें और भ्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर की जाए। गोवंश आश्रय स्थलों के लिए पशुओं के चारे के लिए जो धनराशि का भुगतान किया गया है,उसकी जाँच के लिए जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, वह जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गोवंश आश्रय स्थल पर पशुओं के चारे, भूसे आदि की समस्या कदापि न होने पाए, इसकी सतत् निगरानी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जो पौध रोपण किये गए है, सभी विभाग हरीतिमा ऐप पर जीओ टैगिंग कर फोटो अपलोड करें। जिला खनिज फाण्डेशन निधि से कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किया जाए, जो भी कार्य खनिज फाउण्डेशन न्यास से कराए जा रहे हैं, उसकी जाँच करायी जाएगी। जिला कृषि अधिकारी को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में खाद बिक्री हेतु संचालित दुकानों की निरन्तर जाँच की जाए। यदि कहीं भी ओवररेटिंग प्राप्त होती है, संबंधित दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। समीक्षा के दौरान एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 15 से 30 जुलाई तक फसल बीमा हेतु किये जाने वाली पंजीकरण का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए और कृषक बन्धुओं के खरीफ फसल का बीमा पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाए, अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।