किसानो की सिंचाई हो रही बाधित
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विकास खण्ड रामनगर अंतर्गत ग्राम पहितियापुर (कल्याणपुर) में किसानों को इस समय भारी सिंचाई संकट का सामना करना पड़ रहा है। गांव में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया नलकूप परियोजना के तहत बना सरकारी ट्यूबवेल महीनों से खराब पड़ा है जिससे सैकड़ों बीघे खेतों की सिंचाई नही हो पा रही है। तकनीकी खामियों से जूझ रहा ट्यूबवेल में तार और केबल बार-बार जल जाते हैं, लेकिन नलकूप विभाग और संबंधित अधिकारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे। गांव वासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन हर बार सामग्री या बजट की कमी का हवाला देकर उन्हें टाल दिया गया।स्थिति यह हो गई है कि खेतों में खड़ी धान, मिर्च, सब्जी और गन्ने की फसलें सूखने लगी हैं।अपनी पीड़ा बताते हुए किसान रणधीर सिंह, फूलबदन राम,रामचंद्र यादव समेत कई किसानों ने बताया कि इस साल मानसून की अनिश्चितता के कारण उनका अधिकतर भरोसा सरकारी ट्यूबवेल पर था वह भी काम नहीं कर रहा, तो किसान आर्थिक संकट में घिर गए हैं। निजी पंप चलाने के लिए बिजली और डीजल की लागत वहन करना गांव के छोटे किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है। सपा नेता प्रद्युम्न यादव समस्या को देखते हुए गांव पहुंचे और जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी देते हुए प्रशासन को आगाह किया है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रद्युम्न यादव (बबलू) गांव पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्होंने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। श्री यादव ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा अगर ट्यूबवेल की मरम्मत तत्काल शुरू नहीं की गई, तो सपा कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर रामनगर ब्लॉक कार्यालय और नलकूप विभाग का घेराव करेंगे। यह किसानों की आजीविका से जुड़ा मसला है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और संबंधित विभाग इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेते हैं। फिलहाल किसानों की निगाहें सरकार और अधिकारियों पर टिकी हैं कि कब तक उनकी सिंचाई सुविधा बहाल होगी, ताकि खेतों की बची-खुची फसलें बचाई जा सकें।