देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कल देर शाम कैंप कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय बैठक संपन्न हुई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खण्डों में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कार्य योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान संबंधित समस्त विभाग शत प्रतिशत अपनी जिम्मेदारियां को निभाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को इस दौरान विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने,झाड़ियो की कटाई करने, फॉगिंग करने आदि के निर्देश दिए।जिला अधिकारी ने कहा कि माइक्रो प्लान के हिसाब से प्रथम दिन से ही पूरी मेहनत से कार्य करें।इस दौरान उन्होंने नगरीय क्षेत्र में रेलवे लाइन के आसपास जल जमाव को रोकने हेतु रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सूअर बाड़ों पर नजर रखने तथा सूअर पलकों को शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जमाव किसी भी स्थिति में न होने पाए।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान उन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा इस कार्य में उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को भी सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीका न लगवाने वाले परिवारों को प्रेरित करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने समस्त सीडीपीओ को भी स्वास्थ्य अधीक्षकों से नियमित संवाद कर बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डायरिया की रोकथाम हेतु 15 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों की जा रही हैं तथा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को विशेष रूप से लक्षित करते हुए कार्य किया जा रहे हैं। समीक्षा के दौरान सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की स्थिति ठीक पाई गई। इसके अलावा ब्लॉक वार आशा भुगतान की प्रगति भी शत प्रतिशत थी। सिजेरियन प्रसव में कुछ विकास खण्डों में सिजेरियन प्रसव कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विकासखंड के स्वास्थ्य अधीक्षकों को इसमें वृद्धि के निर्देश दिए। इस दौरान मातृ मृत्यु,परिवार नियोजन कार्यक्रम की स्थिति भी ठीक थी। नेशनल लेप्रोसी इरेडिकेशन प्रोगाम तथा नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम में भी जनपद की स्थिति बेहतर थी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर क्रियाशील है और सब पर कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने जन्मजात दोष से ग्रसित एवं ग्रसित के सापेक्ष उपचारित बच्चों की स्थिति की भी समीक्षा की तथा समस्त स्वास्थ्य अधीक्षकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। एसएनसीयू में भर्ती कराए गए शिशुओं की कम संख्या पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसी प्रकार एन आर सी में भी दोहरीघाट एवं रतनपुरा में मात्र एक बच्चे भर्ती होने पर उन्होंने इसमें वृद्धि के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक, आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं उपचारित लाभार्थियों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति भी ठीक रही। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह,जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी,स्वास्थ्य अधीक्षक,अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
जुलाई 01, 2025
0
Tags