देवल, ब्यूरो चीफ,ओबरा। स्थानीय राम मंदिर प्रांगण में अगामी माह में होने वाले रामलीला मंचन के मद्देनजर श्रीरामचरित मानस मंदिर समिति के अधिकृत कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम बैठक किया। इस दौरान सर्वसम्मति से श्रीरामलीला समिति का अध्यक्ष संजीत कुमार चौबे को बनाया गया। श्री चौबे ने कहा कि हिन्दू आस्था का महापर्व दशहरा इस वर्ष पूरे उत्साह और पारंपरिक तरीके से जन सहयोग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। ईश्वरी कार्य में समर्पण होना पूरे समिति के लिए गौरव की बात है. इसलिए मनोभाव से लगकर राम लीला को अलौकिक व रमणी बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जिसमें आस्थावानों की उपस्थिति और सुझाव अपेक्षित है। समिति द्वारा कार्यक्रम के दौरान विशेषकर स्वच्छता डेस्क बनाकर जन संदेश देने का काम किया जाएगा। इस मौके पर ईश्वरी नारायण सिंह, गिरिश नारायण सिंह, देव
प्रकाश मौर्या, कपुर चन्द्र पांडेय धुरंधर शर्मा, पुष्पराज पांडेय, ज्ञान शंकर शुक्ला, सतीश पांडेय, नीलकान्त तिवारी, शिवनाथ जायसवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष तिवारी, उपाध्यक्ष निलेश मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, अरविन्द सोनी, सुनीत खत्री, सचिव सुशील सिंह. उप सचिव अमित गुप्ता, समीर माली, अन्वेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अभिषेक सेठ, आदित्य विश्वकर्मा मौजूद रहे।