देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी नगर पंचायत स्थित संदेश स्वीट्स से रसमलाई लेकर गया था घर लेजाकर खाने के बाद खट्टा लगा तब दुकानदार से शिकायत किया तो दुकानदार दबंगई दिखाते हुए धमकी देने लगा। दुकानदार के खिलाफ जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।त्योहार सीजन के चलते बाजार में मिठाई की काफी मांग है। कुछ दुकानदार मिलावटी मिठाई बेच कर मोटी कमाई कर रहे हैं। आम लोगों तक अच्छी गुणवत्ता की मिठाई नहीं पहुंच रही है। हालांकि दुकानदारों द्वारा मिठाइ के दाम अच्छी गुणवत्ता की मिठाई के बराबर लिए जा रहे हैं।इसको लेकर लोगों में रोष है। पंकज कुमार निवासी खालिसपुर ने बताया कि बाजारों में मिलावटी मिठाई की भरमार है,लेकिन बाजार में हलवाइयों द्वारा अधिक कमाई के लालच में मिलावटी मिठाई बेची जा रही है। जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाए। पंकज कुमार ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर ज्ञापन सौंपकर कर शिकायत किया है कि अदरी बाजार में मिठाई की दुकानों पर मिलावटी मिठाई,केक धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। वही दुकान पर नाबालिक बच्चे काम कर रहे है। और शिकायत करने के बाद मार पीट पर आमदा हो जाते है। इन दुकानदारों से अजीज होकर पंकज कुमार ने पत्रक देकर जिलाधिकारी से कार्यवाही करने की मांग किया है।