देवल संवाददाता, कृषि विज्ञान केन्द्र, लेदौरा, को भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के 36वें स्थापना दिवस समारोह में कृषि विज्ञान केंद्र, लेदौरा को कृषि प्रसार के क्षेत्र में आउटस्टैंडिंग पुरस्कार के लिए श्रीयुत सूर्य प्रताप शाही मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा एल सी वर्मा द्वारा केवीके के क्रिया कलापों प्रस्तुतीकरण किया गया। केन्द्र के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुये मा. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र, लेदौरा अपने लक्ष्य के प्रति दिन प्रतिदिन अग्रसर है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा संजय सिंह, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति डॉ एके सिंह, मा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान श्री दिनेश सिंह, मा राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख एवं प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र कुमार के गौरवशाही उपस्थिति में सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अध्यक्षता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.एल सी वर्मा ने बताया कि केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शेर सिंह, डॉ एमपी गौतम, डॉ पीके आनंद, आदित्य कुमार तथा प्रक्षेत्र प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह एवं चालक परमेंद्र कुमार तथा जनपद के प्रगतिशील किसानों में हर्ष व्याप्त है। कृषि विज्ञान केंद्र अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है।