देवल संवाददाता, अहरौला। क्षेत्र के करनपुर इटौरा गांव में सोमवार शाम सुभा सपा नेता व युवा समाजसेवी यशवंत चौबे के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रहें सुभा सपा के युवा नेता यशवंत चौबे के द्वारा समारोह में दो दर्जन से अधिक साहित्यकार, पत्रकार व कथावाचकों का संमान अंगवस्त्र,डायरी, पेन व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया युवा समाजसेवी यशवंत चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है समाज को आईना दिखाने का काम करता है। लोगों तक सही व निष्पक्ष खबरें पहुंचाने का काम करता है। वही सुभा सपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि इस तहर के संमान समारोह का आयोजन सराहनीय है यहां एक साथ साहित्यकार, पत्रकार, कथा वाचक का समान किया गया है जो समाज में जागरूकता व क्रांति लाने का काम करते हैं। इस मौके पर यशवंत चौबे,पंकज चौबे, चन्द्रमोहन चौबे,मोनू तिवारी,रवि चौबे, सर्वेश चौबे, रामधारी, संतोष, धर्मराज,साहबदीन,पारस, महेंद्र, लालधारी,आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।