आमिर, देवल ब्यूरो ,खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सधनपुर गांव में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया के जुलूस में शामिल होने के नागपुर में नौकरी कर रहे 19 वर्षीय मोहम्मद कैफ छुट्टी लेकर घर आया था। उसे क्या पता था कि यह यात्रा उसके जीवन की अंतिम यात्रा साबित होगी। वह दसकों से ताजिया के जुलूस में पूरे मनोयोग से सामिल होता रहा है। इस वर्ष भी वह पूरे उत्साह के साथ ताजिया लेकर कर्बला तक गया था। वापसी में घर से चंद कदम की दूरी पर विद्युत तार की चपेट में आकर दम तोड़ गया। उसका पड़ोसी और बचपन के साथी रहे 20 वर्षीय अल्तमस भी उसके साथ करेंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। एक साथ दो युवाओं की मौत से पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है।
दो परिवारों का बुझ गया चिराग, स्वजनों में कोहराम
सधनपुर गांव में ताजिया का ढांचा बिजली के तार से छू जाने से मृत 19 वर्षीय मोहम्मद कैफ पुत्र शहाबुदीन अपने दो भाइयों में छोटा था। पिता और भाई कुवैत देश नौकरी करते हैं। माता रिजवाना का पहले ही इंतकाल हो चुका है। वहीं दूसरे मृतक 20 वर्षीय अल्तमस पुत्र अब्दुल रसीद अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा है। पिता नागपुर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता रफीकुल निशा गृहणी है। एक साथ दोनों घरों का चिराग बुझ जाने से मानो स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया है। वे भले मुख से ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उनकी आंखों से आशुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उनके करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।