कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चनकी बाजार के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक बाइक से जा रहा था और अचानक सड़क पर एक छुट्टा सांड आ गया। सांड को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई और युवक सड़क पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड एकदम से सामने आ गया जिससे टक्कर टालना मुश्किल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से प्रारंभिक इलाज करवाया गया। स्थानीयों में आक्रोश घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में छुट्टा जानवरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।
चनकी बाजार के पास सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, छुट्टा सांड बना वजह
जुलाई 08, 2025
0
Tags