देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विकास समिति के बैनर तले गुरूवार को चोपन ब्लाक के पंचायत भवन पटवध सभागार में गवर्नमेंट सर्विस प्रोवाइडर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था निर्देशक राजेश, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर मुमताज अख्तर, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, चोपन ब्लाक से सहायक विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे। राजेश चौबे ने बताया कि गर्वनमेंट सर्विस प्रोवाइडर पर जागरूकता आधारित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका स्वास्थ्य, आजीविका, सशक्तिकरण व शिक्षा को बढ़ाना और आत्मनिर्भर बालिका निर्माण हैं।
ग्राम प्रधान ने बालक-बालिका को एक समान बताते हुए कौशल के महत्वपूर्ण बिन्दू का व्याख्यान किया। बालिका शिक्षा को संजीवनी बताया। बालिका संरक्षण आधारित विभिन्न कानूनी अधिकार का व्याख्यान किया। मुमताज ने प्रश्न उत्तर कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के सम्पूर्ण जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का जवाब दिया। सरकार द्वारा हिंसा संबंधित मिशन योजना के बारे में बताया। स्वच्छता व स्वास्थ्य पर बालिकाओं से बात किया। चंद्रशेखर ने बताया कि दैहिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य है। किसी व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रुप से अच्छे होने की स्थिति को स्वास्थ्य कहते हैं। स्वास्थ्य सिर्फ बीमारियों की अनुपस्थिति का नाम नहीं है।