देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर विकास खण्ड अंतर्गत सलखन ग्राम पंचायत के भठवां टोला से बेलछ रुदौली मुख्य संपर्क मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील होने से राहगिरों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बने गड्ढ़ों में बारिश का पानी जमा होने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है। बाइक सवार आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी काफी समय से जमा है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मार्ग इन दिनों नाले का रूप ले रखी है, इससे इस मार्ग पर चलता काफी मुश्किल है। स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि सड़क की मरम्मत कराए जाने के लिए पूर्व में कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं करायी गई तो मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। इस मौके पर मुस्तफा भाई, कमला प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार, कृष्ण कुमार, दीपक, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।