देवल संवाददाता, आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी के सम्बन्ध में जिला बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अशोक सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता, आम जनमानस के साथ तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेते है। आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए 3 अगस्त को लखनऊ में प्रदेश की बैठक हो चुकी है आज जिला बैठक में हम सभी उपस्थित है। 7 -8 अगस्त को मण्डलों की बैठक होगी जिसमें जिले से तय पदाधिकारी बैठक में जाएंगे। 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मण्डल में तिरंगा यात्रा होनी है। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थान के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान के उपरांत सभी स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना पार्टी कार्यकतार्ओं द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा । 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सभी जिलों में मौन जुलूस और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, , श्रीकृष्ण पाल, देवेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश राय, दुर्ग विजय यादव, डा श्याम नारायण सिंह, सचिदानंद सिंह, हरिवंश मिश्रा, लक्ष्मण मौर्या नन्हकूराम सरोज, तीजा राम, रामपाल सिंह, विभा वर्नवाल, अवनीश मिश्रा, पवन सिंह मुन्ना, सुजीत सिंह, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, जशवंत सिंह,विवेक निषाद,मृगांक शेखर सिन्हा, आनन्द सिंह, दिवाकर सिंह, पूनम सिंह, बबिता जसरासरिया पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।