कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे आत्मा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोषण मिशन, इन–सीटू, एस.एम.ए.एम. मिलेट्स, प्राकृतिक एवं नेचुरल खेती की जिला मिशन समिति गर्वनिंग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में माननीय विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला उपस्थित रहे, साथ ही बैठक में कृषि से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी, ड्रोन दीदी, कृषि सखी एवं समस्त ब्लॉकों के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम डॉ अश्विनी कुमार सिंह उपनिदेशक कृषि ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं में आयोजित होने वाले प्रदर्शन, फॉर्म स्कूल, यंत्र के टोकन के विषय में जानकारी दी गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए कृषकों से फीडबैक भी लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मत्स्यपालकों को शतप्रतिशत केसीसी से संतृप्त करने का निर्देश दिया गया। कृषकों की आवश्यकतानुसार कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए जिससे कि कृषकों की आय दोगुनी हो सके तथा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में सहयोग हो सके। प्रत्येक कार्यक्रम में जन– प्रतिनिधियों की सहमत लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार करके अच्छी तरह से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एलडीएम, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर रामजीत आदि ने प्रतिभाग किया।