देवल संवाददाता, गोरखपुर ।नौका विहार स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लगातार मारपीट की घटनाओं का डीएम कृष्णा करुणेश ने संज्ञान लिया है। डीएम ने रेस्टोरेंट के प्रबंधक को नोटिस जारी कर 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा गया है कि बार की वजह से इस पर्यटन स्थल की बदनामी हो रही है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर बार का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
रेस्टोरेंट में देर रात तक शराब परोसने की वजह से आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। डीएम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इन घटनाओं की वजह से शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल की कानून व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही गरिमा को ठेस पहुंच रही है। इसे लेकर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दी थी।
इसमें इस बात का उल्लेख है कि फ्लोट बार में अक्सर देर रात तक शराब और बीयर परोसी जाती है, जिससे पर्यटक, युवक-युवतियां नशे की हालत में झगड़ा और मारपीट करते हैं। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। फ्लोट के अंदर व बाहर हुई मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
नौकायन क्षेत्र में समय-समय पर राजनेता, कलाकार, शिक्षाविद और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी आते हैं लेकिन अब वे उत्पातों की वजह से असहज और शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बार संचालन में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
वहीं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संचालक आलोक अग्रवाल का कहना है कि किसी भी नियम की अनदेखी नहीं की गई है। यहां मारपीट की कोई घटना भी नहीं हुई है। कुछ लोग बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। जीडीए के समक्ष अपना पक्ष रख चुके हैं। प्रशासन के सामने भी तय समय में लिखित पक्ष रखा जाएगा।