देवल संवाददाता,इन्दारा।शिव कावरिया संघ इंदारा के तत्वावधान में शिवभक्त कांवरियों का जत्था शुक्रवार को झूमते गाते बाबा बैजनाथ धाम के लिए निजी वाहन से रवाना हो गये।हर साल इंदारा क्षेत्र से सैकड़ों भक्त कांवर लेकर भगवान भोले को जलाभिषेक करने बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं। बम बम भोले,ओम नम: शिवाय लिखे वस्त्रों को धारण कर तमाम युवा खुशी से झूमते हुए इंदारा गांव स्थिति शिव मंदिर के पास एकत्र हुए। और शिव मंदिर मे माथा टेका, यहां पर कांवरियों के समूह में शामिल लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। सभी भगवान भोले नाथ के भक्ति की मस्ती से सराबोर थे। लोगों ने बम बम भोले,ऊं नम: शिवाय के जमकर जयकारा लगाए। कांवरियों के समूह में शामिल लोगों को बाबा बैजनाथ धाम रवाना करने के लिए उनके परिजनों व मित्रों का भी जमावड़ा लगा रहा। सभी परिजन व साथी तब तक वापस नहीं लौटे जब तक शिवभक्त रवाना नहीं हो गए। समूह में शामिल सोनू सिंह ने बताया कि उनकी शंकर भगवान में अटूट आस्था है। इसलिए वे बाबा धाम दर्शन के लिए जा रहे हैं। जाने वालों मे मुख्य रूप से सोनू सिंह,फागु शर्मा,राधेमोहन,रामचंद्र,दिलीप, अंगद,दीपक सिंह आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि वे पिछले साल भी गए थे। इस वर्ष फिर जा रहे हैं।