देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सपा मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदेश सचिव मुकेश सिंह व जिला अध्यक्ष छेदीलाल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाह रवैया के चलते प्रदेश के किसान, मजदूर तथा नौजवान भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है। प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से इस प्रदेश का किसान, मजदूर, रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन को मजबूर है, वहीं
पढ़ा-लिखा नौजवान रोजगार न मिलने पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहा है। प्रदेश के लगभग 5 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद करना व मंदिरों, धार्मिक मेलों पर सरकारी बजट को बढ़ाना सरकार की अदूरदर्शिता स्पष्ट होती है। पुलिस की निरंकुशता ने प्रदेश के थानों में हो रही बन्दियों की मौत के आकड़ों ने आजादी के बाद के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। इस मौके पर भुनेश्वर, दीपक, सोनू, सरदार परमवीर सिंह, समीर आदि मौजूद रहे।