देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद द्वारा सीएसआर के तहत ग्रामवासी आश्रम चोपन में संचालित संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र क्षेत्र में नशा मुक्ति व सामाजिक पुनर्वास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इस केंद्र का संचालन सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च संस्था द्वारा किया जा रहा है, जो नशा उन्मूलन, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत है। केंद्र की शुरुआत मार्च 2025 में हुई थी और तब से लेकर अब तक यह सैकड़ों से अधिक नशा पीड़ितों को परामर्श, उपचार और पुनर्वास की सेवाएं प्रदान कर चुका है। केंद्र में 15 बिस्तरों की व्यवस्था के साथ शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक उपचार की समुचित सुविधा उपलब्ध है। टीम द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और जरूरतमंदों को उपचार के लिए केंद्र से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने मंगलवार को केंद्र का दौरा किया। केंद्र की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संकल्प जैसे केंद्र समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह न सिर्फ पीड़ितों को नया जीवन देते हैं, बल्कि समाज को भी स्वस्थ दिशा में आगे बढ़ाते हैं। मैं इस सराहनीय प्रयास के लिए टीम को बधाई देता हूं। केंद्र से जुड़े कार्यों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों का भरपूर समर्थन मिल रहा
है, जिससे यह मुहिम और अधिक प्रभावशाली बनती जा रही है। इस मौके पर प्रबंधक सूरज यादव, राजू पांडेय, राजेश अग्रहरि, डॉ अस्मिता देवांगन, मनीष, प्रज्ञा, विभा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।