देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिले में रविवार को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई। जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भ्रमणशील रहकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर में सेंट जोसेफ कांवेट हाईस्कूल, राजकीय बालिका इण्टर मीडिएट कालेज, शाहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज रामगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दी। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती रही। केन्द्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों के सघन तलाशी के बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई। डीएम व एसपी स्वयं भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।