प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज सदैव देश को सर्वोपरि रखकर व हिंदुत्व को सर्वोपरि रखकर काम करता है। आज इसी कारण से हम लोगों और एकजुट रहकर कार्य करने की जरूरत है। समाज में हम लोगों के जो दबे कुचले लोग हैं जो गरीबी के कारण भरण—पोषण नहीं कर पा रहे हैं, उनको सही रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं, हमारी महासभा उनको सही रास्ता दिखाने का कार्य करेगा।
वहीं राज्यमंत्री श्री यादव ने बृजेन्द्र खरे को मनोनयन पत्र दिया जिसके बाद उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दीपक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, तूलिका श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, भूपेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।