देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अरविंद कुमार सिंह पटेल ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बिछिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पहली से पांचवीं कक्षा तक के सभी बच्चों का मूल्यांकन किया। बाद बच्चों से किताब पढ़वाकर तथा प्रश्न पूछ कर आकलन किए। विद्यालय में साफ सफाई और शौचालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में रोपित पौधों के संरक्षण पर बल दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक बड़ेलाल यादव, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान, शिक्षा मित्र ओमप्रकाश, पूनम सिंह उपस्थित रहे। इसी तरह खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर का भी निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।