देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। पुलिस लाइन में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने व्यापारियों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि जनपद में सूदखोरी का धंधा चरम पर है। सूदखोर अपनी अवैध कमाई के लिए काफी अधिक व्याज पर गरीब तबके के लोगों को उधार में पैसा दे रहे हैं। सूद का पैसा न देने पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। सूदखोरी के पैसे के लेनदेन को लेकर एक दंपत्ति की हत्या भी हो चुकी है। जनपद में तमाम फर्जी फाइनेंस कंपनी के लोग बकायदे कार्यालय खोलकर कम समय में अधिक मुनाफा देने का आश्वासन देकर छोटे-छोटे व्यवसाईयों से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने एएसपी से सूदखोरों सहित प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों की जांच कर कार्रवाई की मांग किया। अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थो की विकी का गोरखधंधा तेजी से पनफ रहा है। ग्रामीण इलाकों में पुलिस की गश्त न होने से आपराधिक घटनाएं हो रही है। ग्रामीण युवा नशेड़ियों के चंगुल में फसकर नशा का सेवन कर रहे हैं। नगर सहित जनपद में चल रहे सरकारी अस्पताल, नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर में फायर एवं विद्युत सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट हास्पिटलों में विद्युत सुरक्षा एवं फायर की एनओसी तक नहीं है, जबकि पूर्व में झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। कहा कि सोनभद्र नगर में बगैर वाहन स्टैंड के चल रहे मैरिज लॉन एवं नर्सिंग होम से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रावर्ट्सगंज नगर के मुख्य मार्गों पर दर्जनों मैरिज लान है। कहा कि समय रहते यदि इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर के स्वर्ण जयंती चौक से ठीक पहले पूर्व में ब्रेकर बना हुआ था, जिससे वाहनों की स्पीड वहां कम हो जाती थी परंतु अब वह ब्रेकर नहीं है। कान्वेंट के बच्चे उसी रास्ते से आते जाते हैं। ब्रेकर हटाए जाने से गाड़ियों की स्पीड ज्यादा रहती है, जिससे कभी भी हादसे हो सकते है। बाद उन्होंने एएसपी से सवाल करते हुए कहा कि क्या किसी व्यापारी के विरुद्ध कोई मुकदमा न्यायालय में लंबित है और उसे न्यायालय से दोषी सिद्ध नहीं किया गया है तो क्या उसका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जारी हो सकता है। इस मौके पर शरद जायसवाल, सिद्धार्थ सांवरिया,
धर्मराज सिंह, कृष्णा सोनी, विनोद जायसवाल, टीपू अली, अमित अग्रवाल, अभिषेक साहू, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।