कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिले के अकबरपुर मुख्यालय स्थित एक मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से नशे की दवाओं की अवैध बिक्री जारी है। सूत्रों के अनुसार, स्पास्मो प्रॉक्सी प्लस जैसी प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। यह स्थिति न केवल चिंताजनक है, बल्कि कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मेडिकल स्टोर पर बिना पर्चे के ही नशीली दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय प्रशासन और ड्रग्स विभाग की निगरानी प्रणाली पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ड्रग्स विभाग की जानकारी में यह सब नहीं हो रहा, या फिर जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया जा रहा है?
जनहित में यह आवश्यक है कि प्रशासन ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर तुरंत सख्त कार्रवाई करे और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से आमजन की यही मांग है कि ऐसे अवैध नशे के अड्डों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए, ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।