कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकर नगर जनपद आगमन पर जिला प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री गिरीश चंद्र यादव की उपस्थिति और भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में पूर्व जिलाध्यक्ष,जनप्रतिनिधियों और भाजपा जिला पदाधिकारियों के साथ न्यू सर्किट हाउस में बैठक सम्पन्न हुई।
प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जनहित के कार्यों से जुड़े विषयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आलापुर के पी डब्लू डी सड़क की खराब स्थिति,फूड इंस्पेक्टर की मनमानी और रजिस्ट्रार की मनमानी,जलालपुर एस डी एम की खराब कार्यशैली और बात चीत के निम्न स्तर पर नाराजगी,अतिक्रमण के नाम पर गलत तरीके से घर और दुकान तोड़े जाने पर नाराजगी,अतिक्रमण हटाने से बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित कर उनके पुनर्वास की मांग किया। जनपद में विद्युत विजिलेंस विभाग द्वारा किसानों को अनावश्यक परेशान करने,गांवों में लगने वाले चौपाल में भ्रष्ट्राचार की शिकायत,जलालपुर विकास खण्ड के धमरुआ ग्राम सभा में आशा बहु की नियुक्ति में धांधली की शिकायत प्रभारी मंत्री से जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने किया।
प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जनहित के आए सभी विषयों का समाधान कराया जाएगा। कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सामूहिकता की जरूरत होती है। कहा कि जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि सामूहिक रूप से बैठ कर जनहित के कार्यों पर चर्चा कर अधिकारियों से समाधान कराने का आवाहन किया। कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत झगड़ों की पैरवी में पक्षकार बनने से बचते हुए समझौते से हल कराते हुए सार्वजनिक और सामूहिक समस्याओं का समाधान वरीयता से कराने का आवाहन किया। कहा कि विपक्षी दल हमेशा सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने का काम करते हैं। जिसमें सावधानी बरतने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, कपिल देव वर्मा,राम प्रकाश यादव, ज्ञान सागर सिंह,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,रमा शंकर सिंह,श्याम सुंदर वर्मा,चेयर मैन चंद्र प्रकाश वर्मा,भारती सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह,गौरव सिंह,जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह,विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,अमरेंद्र कांत सिंह,सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,संजय सिंह,विनय पाण्डेय,पंकज वर्मा,सुनील पासवान,डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।