बांग्लादेश से टी20 सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 31 जुलाई से होगी। मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। यह तिकड़ी तीन मैचों की टी20I और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है।
अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करके अपनी गेंदबाजी लाइनअप को मजबूत किया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले फहीम अशरफ ने टीम में जगह बनाई है। जबकि सलमान मिर्जा टीम से बाहर हो गए हैं।
वनडे सीरीज 8 अगस्त से
8 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने पूरी तरह से अनुभवी टीम उतारी है। इसमें हसन नवाज एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। मोहम्मद रिजवान तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सलमान अली आगा टी20 टीम की कमान संभालेंगे।
पाकिस्तान की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।
पाकिस्तान की वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 31 जुलाई, सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, अमेरिका
दूसरा टी20: 2 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, अमेरिका
तीसरा टी20: 3 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, अमेरिका
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 8 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
दूसरा वनडे: 10 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो
तीसरा वनडे: 12 अगस्त, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो