देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पेड़ है तो प्रांण है के संयोजक संदीप मिश्रा ने देवाधिदेव महादेव का रूद्राभिषेक किया। बाद उन्होंने अपने परिवारीजनों के साथ नव निर्मित शिव सरोवर पर अपने बाबा स्व. कैलाश नाथ मिश्र की स्मृति में पौध रोपण किया।
बतादें कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नेक पहल करते हुए समाजसेवी संदीप मिश्रा ने पेड़ है तो प्रांण का नारा देते हुए पौध रोपण के लिए अभियान चला रखा है। अब तक दर्जनों गांवों में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधों का रोपण किया जा चुका है। प्रतिदिन समाजसेवी संदीप मिश्रा स्वयं गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों को वृक्षा रोपण करने के लिए जागरूक कर रहे है। युवाओं की टोली इस अभियान में अहम भूमिका निभा रही है। ग्रामीण युवा बढ़चढ़ कर समाजसेवी के साथ पौध रोपण कर रहे हैं। समाजसेवी संदीप मिश्रा ने कहा कि पेड़ों के अंधाधूंध कटान से पर्यावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित हो रहा है। पर्यावरण प्रदूषण से बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौध रोपण बेहद जरूरी है।