देवल संवाददाता, आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के नेता, संसद में मुख्य सचेतक और सांसद धर्मेंद्र यादव ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर संसद में हुई चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के कारण ऑपरेशन सिंदूर चलाना पड़ा, लेकिन सरकार को देश को यह बताना चाहिए कि इतना बड़ा आतंकी हमला क्यों हुआ और खुफिया तंत्र कैसे विफल रहा।
श्री यादव ने लेफ्टिनेंट गवर्नर और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमले के महीनों बाद गलतियां गिनाने के बजाय सरकार को बताना चाहिए कि इसकी जिम्मेदारी तय कर क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने हमले में शहीद हुए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी और सेना के साहस को नमन किया।
पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी ने हमेशा सेना का हौसला बढ़ाया। उनके कथन का उल्लेख करते हुए यादव बोले, “जब भी सेना को लड़ाई लड़नी पड़ी, उसने जीत हासिल की, लेकिन जब वार्ता की बारी आई, हम हारे।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश, विपक्ष और सेना के एकजुट होने के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति का यह दावा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, देश के लिए शर्मनाक है। यादव ने कहा, “56 इंच के सीने के दावे के बावजूद सरकार अमेरिका के इस बयान का विरोध करने का साहस नहीं जुटा पा रही।”
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष और 140 करोड़ जनता के सरकार के साथ खड़े होने का जिक्र किया। साथ ही केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार यह दावा कर रही है कि ऑपरेशन सिंदूर अकेले उसी की देन है। यादव ने कहा कि नेहरू और लोहिया जैसे समाजवादियों ने कभी किसी देश के सामने घुटने नहीं टेके, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने ऐसा कर देश को शर्मसार किया है।