इस दौरान विद्यालय परिसर सहित आस—पास 101 पौधे लगाये गये। साथ ही बच्चों व अभिभावकों को अपनी माँ व सन्तान के नाम एक एक पौधा लगाने और पर्यावरण का संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। आम, आंवला, जामुन, शीशम, पीपल, पाकड़, अमरूद, सागौन आदि के पौधे लगाये गये। वहीं स्कूली बच्चों को स्टेशनरी किट प्रदान की गयी जिसे पाकर उनके चेहरे खुशियों से खिल उठे।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' का मतलब है कि यह पेड़ प्रकृति, पर्यावरण और पारिवारिक मूल्यों को जोड़ने वाला एक मजबूत सेतु है। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि यह एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। एस.एम.सी. अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण के लिए हमे मिलकर काम करने की जरूरत है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान आनन्द सिंह, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुन्तला देवी, पुष्कर सिंह, बीना देवी, राधेश्याम मिश्रा सहित तमाम अभिभावक, छात्र—छात्राएं आदि उपस्थित रहे।