शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मंगलवार को जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने गाजीपुर मेडिकल कालेज में रक्तदान कर मरीजों में फलों का वितरण किया। दिन में करीब 11 बजे समाजवादियों का काफिला गाजीपुर मेडिकल कालेज में पहुंचा। जहां पर विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, राजकुमार पांडेय, कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत यादव, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मरीजों में फलों का वितरण किया। इसके बाद विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने ब्लड बैंक में स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर मैं और मेरे साथियों ने जो रक्तदान किया है यह ब्लड उन गरीब और जरुरतमंदों को दिया जायेगा जिससे उनकी जान बच सके। उन्होने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरुरी है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा और समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनेगी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर विधायक वीरेंद्र यादव ने किया रक्तदान, मरीजों में किया फलों का वितरण
जुलाई 01, 2025
0
Tags