देवल संवाददाता, आजमगढ़।अहरौला थाना क्षेत्र स्थित सर सैयद बालिका इंटर कॉलेज माहुल के उपप्रबंधक पर लगाए गए धर्म परिवर्तन के आरोप पुलिस जांच में झूठे पाए गए हैं(दैनिक देवल)। मामला प्रकाश में आने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन के निर्देश पर अहरौला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा जांच कराई गई(दैनिक देवल), जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि आरोप निराधार थे और इसकी जड़ पति-पत्नी के आपसी विवाद में छिपी थी।
धर्म परिवर्तन की अफ़वाह निकली झूठी, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच
जुलाई 17, 2025
0
Tags