कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अमीना खातून पत्नी दिलदार हुसैन निवासी शाईं तकिया दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर जिनका एक्सीडेंट थाना इब्राहिमपुर के निकट हो गया है स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल अकबरपुर में एंबुलेंस 108 के माध्यम से भिजवाए जहां डॉक्टर ने पैर फैक्चर होने की बात बताई ऑपरेशन के दौरान ब्लड कम होने के कारण परिवार वाले काफी परेशान हुए किसी ने ब्लड नहीं दिया तब पत्रकार संतोष सिंह ने समाजसेवी बरकत अली से आग्रह किया कि इस महिला को ब्लड उपलब्ध कराकर मदद करें अभी हाल ही में उमेश वर्मा नई सड़क शहजादपुर ने ब्लड डोनेट किया था उन्हीं का ब्लड उपलब्ध कराकर उसे महिला की मदद किया