देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। स्थानीय नगर पंचायत के मधुबन कस्बा स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा निति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम (एबीएसएस) 2025 समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत कक्षा 1 से 12 वीं तक के दिव्यांग छात्रों के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी फतहपुर मंडाव श्याम सुंदर पटेल की देखरेख में मेडिकल एसेसमेंट (चिकित्सा मूल्यांकन) कैम्प के जरिए दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। कैम्प में आए छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने कहा कि दिव्यंका कोई अभिशाप नहीं है और न हीं यह पूर्व जन्मों का फल है। इसके लिए किसी भी अभिभावक को अपने आप को कोसने की जरूर नहीं है,यह मामूली सी असावधानी की वजह से दिव्यांगता हो जाती है। फिर भी दिव्यांगता को काफी स्तर तक सुधारा जा सकता है। इससे अपने अंदर हीन भावना नहीं पालना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र,अभिभावक,स्पेशल एजुकेटर बंधु,मिथलेश,विजय कुमार, संगीता मौर्या,विजय बहादुर,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।