देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई राजस्व व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक में प्रवर्तन की कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने एआरटीओ को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का फरमान जारी किया। बाद डीएम ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में भवन नामान्तरण, वाटर टैक्स की वसूली के प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि भवन नामान्तरण की कार्यवाही व टैक्स वसूली में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद में एआरटीओ द्वारा प्रवर्तन की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की. समीक्षा में यह तथ्य संज्ञान में आया कि प्रवर्तन की कार्यवाही में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर डीएम ने एआरटीओ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने माानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित महीने के अनुरूप लक्ष्य वसूली के कार्य में तेजी लाया जाए, जिससे राजस्व वसूली के प्रगति में तेजी लाया जा सकें। इस कार्य में शिथिलता न बरती जाएं, लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री की जाँच कराते रहें, ताकि किसी प्रकार प्रकार की मिलावटी की स्थिति न आने पायें, इसके लिए छापेमारी की कार्यवाही में तेजी लायी जाए और जो भी शासन द्वारा मानक व फार्मूला निर्धारित किया गया है, उसका अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (विरा) बागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।
एआरटीओ सहित नपं के अधिशासी अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
जुलाई 30, 2025
0
Tags