देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरगाह-अमिला मार्ग स्थित चकविलायत मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर एक स्कूली बस व ट्रेलर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार कई बच्चे मामूली रूप से चोटहिल हुए। दुर्घटना के दौरान बच्चों में चीख-पुकार के बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बस में सवार बच्चों के बचाव में लोग दौड़ पड़े। संयोग ही रहा कि किसी भी छात्र को गंभीर चोटें नहीं लगी। दुर्घटना से बच्चों के चेहरे पर दहशत का माहौल बना रहा। हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेलर के आगे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा कि मधुबन के एक निजी विद्यालय के बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। बस में दो दर्जन से ऊपर बच्चे सवार थे। चकविलायत मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति के चलते दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्यालय स्टॉफ ने अन्य साधन से बच्चों को उनके घर भेजवाया। गंभीर रूप से घायल बस चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया।