फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 10.07.2025 को आवेदक अफ्फान पुत्र जैद निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय के साइबर हेल्पडेस्क पर लिखित प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 15.04.2025 को विद्यालय की फीस भेजते समय गलती से 33,500 रू0 गलत खाते में चला जाना व जिस खाते में पैसा गया था उसके मो0नं0 पर बात करने पर व्यक्ति द्वारा पैसा वापस न करना । उक्त प्रा0पत्र की जाँच साइबर हेल्पडेस्क फूलपुर द्वारा की गयी तो ज्ञात हुआ कि आवेदक का कटा उपरोक्त 33,500 रू0 जयपुर के प्रीति अग्रवाल के खाते में चला गया है । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.07.2025 को आवेदक को 33,500 रू0 रूपये वापस करा दिया गया है । आवेदक अफ्फान पुत्र जैद निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर आजमगढ़ के गलती से ट्रान्सफर हुए 33,500 रू0 के सम्बन्ध में आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदिका का विवरण निकलवाकर आवेदिका व शाखा प्रबन्धक से जरिये दूरभाष/इमेल सम्पर्क कर आवेदक अफ्फान के खाता मे दिनांक 15.07.2025 को 33,500/- रूपया (REFUND) अवमुक्त कराया जा चुका है ।