देवल संवाददाता, आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार राजभर पुत्र लालबहादुर राजभर शाम को खाद डालने खेत में गया था उसी समय जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।अगल बगल के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा ले जाया गया।हालत गंभीर देखकर डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहाँ पर इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई।प्रमोद दो भाई में दूसरे नम्बर पर था।दूसरा भाई बाहर रहकर रोजी रोटी कमाने का काम करता है।पिता लालबहादुर राजभर भी बाहर रहकर रोजी रोटी कमाने का काम करता है।दो छोटी छोटी बहन है।जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। लोगों ने बताया कि अभी दो बहनो की शादी भी नहीं हुई है।पिता व भाई इसीलिए बाहर रहकर रोजी रोटी कमाने चले गए।जिससे परिवार चल सके। वही माता का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि शव को पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा। इस मामले में एस डी एम बुढ़नपुर नंदिनी शाह ने बताया कि हल्का लेखपाल को सूचित किया गया रिपोर्ट के अनुसार यथा संभव मदद प्रशासन द्वारा की जायेगी।