देवल संवाददाता, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय कार्रवाई की। थाना बिलरियागंज पुलिस ने बैनामा के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने और फर्जी चेक देने के मामले में वांछित अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को गिरफ्तार किया।
19 जून 2025 को दीपक सिंह, निवासी पड़री परानपुर, थाना बिलरियागंज, ने शिकायत दर्ज कराई कि सूर्य प्रताप सिंह और उनके पिता प्रमोद सिंह, निवासी रतसड़ कला, थाना गड़वार, बलिया ने फरवरी 2023 में जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। जमीन (गाटा संख्या 152, तुकीर्बारी, बलिया) की कीमत 30 लाख रुपये तय हुई और दो साल में बैनामा करने का मौखिक करार हुआ। दीपक सिंह ने 31 मार्च 2023 से 2 सितंबर 2024 तक अभियुक्तों के खातों में 20 लाख रुपये का भुगतान किया। बैनामा करने की मांग पर अभियुक्तों ने इन्कार कर दिया और दीपक सिंह द्वारा पैसे मांगने पर सूर्य प्रताप सिंह ने 20 लाख का फर्जी चेक (चेक नंबर 39099, दिनांक 22.11.2024) दिया, जो यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, भीमवर शाखा में डिसआॅनर हो गया। चेक पर सूर्य प्रताप ने अपने पिता के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद अभियुक्तों ने दीपक सिंह को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना बिलरियागंज में मामला दर्ज किया गया और विवेचना उप-निरीक्षक लवकुश कुमार को सौंपी गई। 28 जुलाई दिन सोमवार को उप-निरीक्षक लवकुश कुमार और कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ आर्यन सिंह को भीमबर पुलिया के पास सुबह 10:45 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।