आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन मनीश पाल ने बताया कि जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 जुलाई को राजकीय आई0टी0आई0 शाहगंज में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। मेला में लगभग 20 से अधिक विभिन्न सेक्टरों की नेशनल/मल्टीनेशनल कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जो 8वीं/10वीं/12वीं पास से लेकर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी तथा सेवायोजन विभाग में पंजीकृत अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेंगी। 14 जुलाई को मेला में जनपद के बेरोजगार युवक/युवतियां अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करने हेतु अपने सभी दस्तावेज (बायो डाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र ) का दो प्रति लेकर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।