देवल संवाददाता,आजमगढ़। सिविल लाइन्स स्थित बीएसएनएल आफिस के पास हिलियम इंस्टिट्यूट़ में NEET, IIT, JEE कोर्स का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धु्रव सिंह ने किया और विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के होनहार बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन मिलने से वे प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य सफल होंगे(दैनिक देवल)। इस अवसर पर संस्थान के गोरखपुर हेड नितिन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को अनुशासन और मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में स्वागत गीत विशाखा एवं अंकिता ने प्रस्तुत किया, जबकि मनश्वी पाण्डेय, अशु व शिखा के शानदार नृत्य ने सभी का मन मोह लिया(दैनिक देवल)। कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य स्वतन्त्र कुमार सिंह मुन्ना सहित अन्य अतिथियों ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की। अंत में मुख्य अतिथि श्री विवेक ने कहा कि इस तरह के प्रयास से आजमगढ़ के बच्चों को उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर मिलेंगे।
हिलियम इंस्टिट्यूट में NEET, IIT, JEE कोर्स का हुआ शुभारंभ,अब छात्रों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
जून 23, 2025
0
Tags