आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने पूर्व सांसद डा. केपी सिंह की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत 1.56 करोड़ की लागत से स्थापित 32 स्लाइस सीटी स्कैन की मशीन का पूजन करते हुये फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने से मरीजों को सीटी स्कैन कराने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें सीटी स्कैन कराने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। अब अस्पताल के भीतर ही सीटी स्कैन कराने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। मशीन स्थापित हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगों को मदद मिलेगी। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आयेगा और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। जिला अस्पताल में निर्धारित शुल्क 500 में ही सीटी स्कैन हो सकेगा। जनपद के लिये यह अत्यंत गौरव का क्षण है।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि जिला अस्पताल में यह सीटी स्कैन मशीन अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है। जिला अस्पताल में इस मशीन को उपलब्ध कराने पर राज्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके अथक प्रयास से यह कार्य सम्भव हो पाया है जिससे आम जनमानस को निश्चित रूप से राहत मिलेगी। इस अवसर पर सीएसआर चीफ देवेन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, सीएमएस डॉ0 के.के. राय, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम बरनवाल, युवा नेता विष्णु प्रताप सिंह सिप्पिन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।