कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । शासन के दिशा निर्देश पर तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन पर संचालित हो रहे अवैध मदरसे के विरुद्ध प्रशासन ने कार्यवाही कर सरकारी जमीन को खाली कराया इसके पूर्व तहसील प्रशासन द्वारा मदरसो को नोटिस जारी कर खाली करने का निर्देश दिया गया था परंतु प्रबंध समितियो द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से प्रशासन ने स्वयं मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि को खाली कराया उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके मदरसो का निर्माण कराया गया था जिसमें जलालपुर कोतवाली क्षेत्र मे मदरसा नूर फातिमा पब्लिक स्कूल बसिया गांव में मालीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा नुरुल इस्लाम अवधना इस्माइलपुर, गुलामी मदरसा इस्लामिक धवरुआ तथा कटका थाना क्षेत्र के भियांव में अवैध रूप से संचालित मदरसे पाई गई थे इसके संबंध में जानकारी होने पर स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें संचालित मदरसो को अवैध पाया गया इसके संबंध में प्रबंध समितियों को नोटिस जारी कर सरकारी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया परंतु मदरसा संचालक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे प्रशासन ने स्वयं कार्रवाई करते हुए उक्त भूमि को खाली कराया गया जबकि कटका थाना क्षेत्र के मदरसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इस मौके पर जलालपुर में मदरसे पर कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल जायसवाल क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह व मालीपुर थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में अधिकारियों के अलावा थाना अध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।