देवल संवाददाता,इन्दारा। बरसात में पानी के निकासी के लिए नगर पंचायत प्रशासन की तैयारी जहां जुटा हुआ है। पूराने नालों की सफाई युद्धस्तर पर चल रहा है वहीं पानी के निकासी के लिए नये नालों के निर्माण भी हो रहा है। बावजूद लोगों को पानी की निकासी की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है। पिछले दो दिनों के अन्दर आधे घंटे के बारिश के बाद ही जिस तरह से सोनकर बस्ती सहित नगर क्षेत्र के निचले मोहल्लों में बरसात के पानी भरने से जहां लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी वही अभी लगातार बारिश होने के बाद मोहल्ले में पानी की निकासी को लेकर लोग अभी से ही काफी चिंतित हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष यही स्थिति बने होने के बावजूद नगर पंचायत कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रहा है। पूराने नाले के सहारे बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था आधे घंटे के बारिश में ही फेल हो जाती है। दोस्त पूरा वार्ड दो के पूर्व सभासद राजेन्द्र सोनकर ने बताया कि दो दिन से बारिश होने के बाद ही नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल गई। कहा कि बारिश होने के बाद बस्ती के घरों में पानी घुसने लगे। कहा कि अभी बरसात शुरू हुआ है आगे बरसात के पानी की निकासी को लेकर बस्ती के लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ेगी। पूर्व सभासद राजेन्द्र सोनकर ने बताया कि कहा कि सोनकर बस्ती से हाइवे से होकर बाजार जाने वाले सड़क तक बना नाला के निर्माण में लाखों रुपए खर्च किए गए। बावजूद बारिश के समय सोनकर बस्ती में पानी घरों और सड़कों पर लबालब भर जाता है।