देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। पुरानी रंजीश में एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में वांछित अभियुक्त को ओबरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुमित गोंड़ पुत्र मुन्नालाल गोड़ निवासी पनारी टोला कडिया थाना ओबरा के रूप में की गई है।
उप निरीक्षक राम सिंह यादव ने बताया कि बीते 20 जून को ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पहाड़ी निवासी शिवमंगल मल्लाह पुत्र अगनु ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि पुरानी रंजीश को लेकर बब्बू पुत्र रमेश बैगा निवासी ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पहाड़ी, सुमित गोड़ पुत्र मुन्नालाल गोड़ निवासी पनारी टोला कडिया व राहुल पुत्र कनहई निवासी कडिया ने उसकी झोपड़ी में आग लगाकर जला दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के कम में वांछित अभियुक्त सुमित गोड़ को मुखबिर की सूचना पर उसके ही घर से गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक रामसिंह यादव के अलावा कांस्टेबल पुष्पेन्द्र यादव मौजूद रहे।