देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के विजयगढ़ किला स्थित मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर के हत्यारोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी युवक की पहचान रवि कनौजिया पुत्र रमाकांत निवासी ग्राम भुअरी थाना रावर्ट्सगंज के रूप में की गई है।बीते रविवार को विजयगढ़ किला के उपर स्थित मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रामपुर बरकोनिया पुलिस ने उपरोक्त पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्त रवि कनौजिया को मऊ कला संग्रहालय तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल एक मोटा डंडा रक्त रंजीत बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि उसके माता-पिता काफी दिनों से विजयगढ़ किला के उपर स्थित मजार पर उसकी नौकरी के लिए मन्नत मांग रहे थे। उसे भी इब्राहीम शाह द्वारा झाड-फूक किया जा रहा था, किन्तु उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नही हो पाया। इस पर 22 जून को मजार पर बने कमरे में सो रहे इब्राहीम शाह के सिर पर डंडा से वार कर उसकी हत्या कर दिया।